कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi 200 Words Free

Computer par nibandh (कम्पयूटर पर निबन्ध) 200 शब्दों में कम्प्यूटर पर निबन्ध (Essay on Computer in 200 Words)

आधुनिक जगत में कंप्यूटर (Essay on Computer in Hindi 200 Words) एक ऐसा साधन बन चुका है जिसका इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा हैफिर चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो व्यवसाय का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो सब जगह कंप्यूटर का एक विस्तार पूर्वक उपयोग हो रहा हैआज के इस पोस्ट में हम कंप्यूटर से संबंधित विशेष जानकारियां प्राप्त करेंगे

प्रस्तावना Introduction of Computer

Essay on Computer in Hindi 200 Words कंप्यूटर के आविष्कार हो जाने के बाद मानव के जीवन में अत्यंत लाभकारी बदलाव हुए हैं  शिक्षा का क्षेत्र हो विज्ञान का क्षेत्र हो या फिर स्वास्थ्य का क्षेत्र हो सब में कंप्यूटर ने अपना भरपूर योगदान दिया है हम कंप्यूटर के बिना अपने दैनिक जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं अगर कंप्यूटर ना हो तो हमारे दैनिक जीवन में होने वाले कई कार्य नहीं हो पाएंगे वर्तमान समय में हम कंप्यूटर के ऊपर आश्रित हो चुके हैं

कंप्यूटर पर 10 लाइन निबंध 10 Lines on Computer in Hindi

कंप्यूटर का अर्थ अथवा परिभाषा Essay on Computer in Hindi 200 Words

कंप्यूटर शब्द का हिंदी अर्थ गणना करना होता है यह शब्द लैटिन भाषा के कंप्यूट शब्द से लिया गया है कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था कंप्यूटर बड़ी और जटिल समस्याओं का समाधान करने के लिए बनाया गया था कंप्यूटर एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो की यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को प्रक्रिया करता है और उसे आउटपुट में बदल देता है अर्थात कंप्यूटर का कार्य उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए डाटा और सूचनाओं को ग्रहण करने के बाद निर्देश के अनुसार प्रक्रिया करना है

Computer Par Nibandh in 200 Words
Computer Par Nibandh in 200 Words Hindi me

10 Lines on Computer in Hindi Essay

कंप्यूटर का उपयोग एवं कार्य

Essay on Computer in Hindi 200 Words

कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत ही लाभकारी है और इसका उपयोग हम निम्न बिंदुओं में समझेंगे:-

कंप्यूटर का प्रयोग शिक्षा जगत में विद्यार्थियों को नई-नई चीजों को सीखने के लिए किया जाता है कंप्यूटर के माध्यम से बच्चे इंटरनेट  के द्वारा बड़े ही आसानी से जटिल चीजों को सीख सकते हैं

कंप्यूटर का उपयोग टिकट बुकिंग के लिए बिजली का बिल भरने के लिए प्रोजेक्ट आदि बनाने के लिए भी किया जाता है।

यह भी पढे़ इनपुट डिवाइस कौन कौन होते हैं | Input Device Kise Kahte Hai

कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi

कंप्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक जगत में विभिन्न आविष्कार करने के लिए भी किया जाता है

Essay on Computer in Hindi 300 Words

कंप्यूटर का उपयोग बड़े-बड़े और कॉम्प्लिकेटेड डाटा को स्टोर करने के लिए और संचालित करने के लिए भी किया जाता है इंटरनेट कंप्यूटर की सबसे बड़ी देन है जिसका इस्तेमाल आज हर छोटे बड़े कार्यो को संपन्न करने में किया जाता है

बैंकिंग के क्षेत्र में भी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है ऑनलाइन बैंकिंग के आ जाने के कारण आज कर सभी कार्य कंप्यूटर व मोबाइल से आसानी से हो जाते हैं

दोस्तों आज की इस लेख मेंहमने कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैंहमने देखा है कि कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन में हमारी कितनी सहायता करता है और कंप्यूटर का अर्थ क्या है कंप्यूटर पर निबंध कैसे लिखा जा सकता है

Computer कम्प्यूटर क्यों जरुरी है (Essay on Computer in Hindi 200 Words)

आज के समय में छोटे क्लास से लेकर के बड़े क्लास में भी कंप्यूटर की क्लासेस चलती रहती हैं। क्योंकि आने वाले समय में हर एक व्यक्ति के हाथ में जिस तरीके से मोबाइल है उसी तरीके से हर एक व्यक्ति के साथ एक लैपटॉप या कंप्यूटर अवश्य रहेगा और इंसान के काम को कंप्यूटर इतना आसान बना देता है जिसकी वजह से इसका उपयोग आधुनिक समय में बहुत तेजी से हो रहा है।

आने वाले समय में भी इसका उपयोग बहुत तेजी से होगा इसीलिए आज का यह पोस्ट कंप्यूटर पर आधारित था और यह पोस्ट कक्षा 2 से लेकर के कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भी जरूरी है क्योंकि उनके अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा में भी कंप्यूटर पर निबंध लिखने के लिए प्रश्न आते रहते हैंतो जो भी छात्र या छात्राएं इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं।

 

वह इस बात का भी ध्यान रखें कि उनके आने वाली आगामी परीक्षा में भी यहपोस्ट बहुत काम आएगाआज का पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा ताकि मैं आपके लिए इसी तरीके का ज्यादा नॉलेजवाला पोस्ट लाता रहूंगा। थैंक यू Thank You.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top