Computer Me Memory Kya Hota Hai (कम्प्यूटर में मेमोरी क्या होता है )

मेरे प्यारे दोस्तो नमस्कार आज का मेरा पोस्ट हैं कम्प्यूटर मैमोरी क्या होता है। आप लोग इस पोस्ट को शुरू से अन्त तक पढ़ना जो आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। कम्प्यूटर मैमोरी जो सभी प्रोग्राम को स्टोर करता है। कम्प्यूटर मैमोरी एक डिवाइस सिस्टम है जो सभी डाटा सग्रहित सूचना को स्टोर करता है।

मेमोरी किसे कहते है- Computer Me Memory Kya Hota Hai

यह कम्प्यूटर का वह भाग है, जिसमें सभी डाटा और प्रोग्राम स्टोर किए जाते है। कम्प्यूटर में मैमोरी का प्रयोग डाटा तथा प्रोग्राम को स्थायी या अस्थायी रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है, जिससे आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जा सके।

मेमोरी कितने प्रकार के होते है।

Computer Me Memory Kya Hota Hai

मेमोरी दो प्रकार की होती है- प्राइमरी मेमोरी तथा सेकेण्डरी मेमोरी

1. प्राइमरी मैमोरी –

इसमेंं इनपुट तथा आउटपुट डाटा कुछ समय के लिए स्टोर किया जाता है। इस मेमोरी का आकार सीमित होता है, परन्तु इसकी गति बहुत तेज होती है। रैम तथा रोम, प्राइमरी मेमोरी के भाग हैं।

रैण्डम एक्सेस मेमोरी – ( Random Access Memory, RAM ) 

इसमें उपस्थित सभी सूचनाएँ अस्थायी होती है, इसलिए इसे वोलेटाइल मैमोरी भी कहा जाता है। जैसे ही कम्प्यूटर की विद्युत सप्लाई बन्द कर दी जाती है, इसमें उपस्थित समस्त सूचनाएँ नष्ट हो जाती हैं। SRAM  तथा  DRAM इस मैमोरी के प्रकार हैं।

Computer Me Memory Kya Hota Hai Hindi me

रीड ओनली मेमोरी (  Read Only Memory, ROM ) 

यह एक स्थायी मैमोरी है, इसलिए इसे नॉन – वोलेटाइल  मैमोरी भी कहा जाता है। इस  मैमोरी में उपस्थित सूचनाओं को केवल पढ़ा जा सकता है। PROM, EPROM  तथा  EEPROM  इस मैमोरी के प्रकार हैं।

2. सेकेण्डरी मेमोरी –

यह सीपीयू के बाहर होती है, इसलिए इसे बाह्य या ऑक्जीलरी मैमोरी भी कहा जाता है। इस मैमोरी में ऐसी सूचनाएँ स्टोर होती हैं, जिन्हें लम्बे समय तक स्टोर करना होता है तथा जिनकी आवश्यकता लगातार न पड़ती हो। मुख्य सेकेण्डरी मैमोरी निम्न हैं

Memory kise kahte hai
Memory kise kahte hai

In Hindi Computer Me Memory Kya Hota Hai

हार्ड डिस्क ( Hard disk )  

सूचनाओं को स्थायी रूप से स्टोर करने का बहुत विश्वसनीय माध्यम है। पर्सनल कम्प्यूटरों के लिए विशेष प्रकार की हार्ड डिस्क भी उपलब्ध हैं, जिन्हें विचेस्टर डिस्क कहा जाता है।

फ्लॉपी डिस्क ( Floppy disk)

को डिस्कीटी फ्लॉपी या केवल डिस्क के नाम से भी जाना जाता है। इस डिस्क पर कोई सूचना लिखने या उसे पढ़ने के लिए एक विषेश उपकरण की आवश्यकता होती है, जिसे फ्लॉपी डिस्क ड्राइव कहा जाता है।

कॉम्पैक्ट डिस्क ( Compact Disk, CD) 

एक विशेष प्रकार की डिस्क होती है, जिस पर डाटा प्रायः एक बार ही लिखा जाता है और फिर उसे कितनी बार भी पढ़ सकते है। CD- ROM, CD-R, CD – RW इसके विभिन्न प्रकार हैं।

डिजिटल वीडियो डिस्क ( Digital Vidio Disc, DVD)

पर डाटा लिखने या उसे पढ़ने के लिए एक विशेष ड्राइव होती है, जिसे डीवीडी ड्राइव कहा जाता है। DVD  का आकार,  CD के समान ही होता है, लेकिन यह छः गुना अधिक डाटा स्टोर करती है। इसे डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क इसके विभिन्न प्रकार हैं।

ब्लू रे डिस्क ( Blue – ray Disc, BD) 

एक ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज माध्यम है। मुख्य रूप से इसका प्रयोग उच्च परिभाषा वाले वीडियो, प्लेस्टेशन 3, वीडियो गेम्स स्टोर करने के लिए किया जाता है।

पेन ड्राइव ( Pen drive ) 

को फ्लैश ड्राइव भी कहा जाता है। यह पेन के आकार की इलेक्ट्रॉनिक मैमोरी है, जिसे प्लग एण्ड प्ले डिवाइस की तरह USB पोर्ट में लगाकर डाटा को स्टोर करने तथा पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।

मैमोरी कार्ड (  Memory card )

एक पतले आकार आकार का छोटा कार्ड होता है। इसका आकार 50.0.  21.5. 2.5 मिमी होता है तथा इसकी स्टोरज क्षमता 4MB से 256 CB  तक होती है। इसका प्रयोग मोबाइल फोन, डिजिटल, कैमरा , PDA आदि में किया जाता है।

कैश मैमोरी ( CaChe memory ) 

एक विशेष प्रकार की मैमोरी है, जो अत्यधिक तेज स्टैटिक रैम चिपों का उपयोग करती है। यह प्रोसेसर को किसी विशेष मैमोरी का उपयोग अत्यन्त तेजी से करने की सुविधा प्रदान करती है।

मैमोरी की इकाइयाँ 

1 बिट  बाइनरी डिजिट (0,1) 
8 बिट्स 1 बाइट = 2 निबल
1024 बाइट्स 1 किलोबाइट ( 1 kB ) 
1024 किलोबाइट  1 मेगाबाइट ( 1 MB ) 
1024 मेगाबाइट  1 गीगाबाइट ( 1 GB ) 
1024 गीगाबाइट  1 टेराबाइट ( 1 TB ) 
1024 टेराबाइट  1 पेटाबाइट ( 1 PB ) 
1024 पेटाबाइट  1 एक्साबाइट ( 1 EB ) 
1024 एक्साबाइट  1 जेटाबाइट ( 1 ZB ) 
1024 जेटाबाइट  1 योटाबाइट ( 1 YB ) 
1024 योटाबाइट  1 ब्रोण्टोबाइट ( 1 Bronto Byte ) 
1024  ब्रोण्टोबाइट  1 जीओपबाइट ( Geop Byte ) 

नोट – बिट सबसे छोटी तथा जीओपबाइट सबसे बड़ी मैमोरी इकाई है।

आज का यह पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट में जरुर बताइयेगा

 

2 thoughts on “Computer Me Memory Kya Hota Hai (कम्प्यूटर में मेमोरी क्या होता है )”

  1. Pingback: Free Server kya hai || Server Kitne Prakar Ka Hota Hai [1]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top