Application of Data Communication डाटा संचरण के प्रमुख उपयोग
कम्प्यूटर की डेटा संचरण व्यवस्था का उपयोग Application of Data Communication बहुत ही महत्वपूर्ण है। आधुनिक समय में इसका प्रचनल मानव समाज का एक महत्वपुर्ण अगं बन चुका है। जिसेक माध्यम से टेक व्यक्ति घर पर बैठे विभिन्न प्रकार के संचार माध्यमों का प्रयोग कर तथा डेटा संचरण Application of Data Communication का प्रयोग कर अपने कार्यों को सुगमता व सरलतापूर्वक संचालित करने में सक्षम हो गया हैं।
डाटा संचरण के प्रमुख उपयोग Application of Data Communication निम्नलिखित है –
There are 05 types Of Application of Data Communication डाटा संचरण के प्रमुख उपयोग 05 प्रकार के हैं —
- इलेक्ट्रॉनिक बैकिंग सेवा (Electronic Banking Services)
- रेवले /वायुमान आरक्षण सेवा ( Railway/ Airlines Reservation)
- इलैक्ट्रॉनिक खरीदारी (Electronic Shopping)
- वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (Video Conferencing)
- इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार एवं वार्तालाप (Electronic Mail And Chatting)
इलेक्ट्रॉनिक बैंकिग सेवा (Electronic Banking Services)
कम्प्यूटर की डाटा संचरण तकनीक ने बैकिंग कार्य प्रणाली की कायाकल्प कर दू हैं इस संचरण तकनीक का सर्वाधिक लाभ उपभोक्ता तथा व्यवसाय़िक कार्यो से जुड़े लोगो को हुआ हैं। इस तकनीक की सहायता से एक व्यक्ति / संस्था अपने धन का हस्तान्तरण तथा ATM मशीन की सहायता से धनराशि की प्राप्ति किसी भी समय/ स्थान पर कर सकता हैं,. उसे अपने साथ ज्यादा कैश लेकर चलने की आवश्यकता समाप्त हो गयी हैं। उपभोक्ता द्वारा किये गए किसी भी प्रकार के लेन देन (Transaction) का रिर्काड बैंक में उपस्थित कम्प्यूटर में संग्रहीत हो जाता हैं।
रेलवे / वायुयान आरक्षण सेवा (Railway / Airlines Reservation)
कम्प्यूटर की डाटा संचरण द्वारा महत्वपूर्ण काम घर बैठे, सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण केन्द्रों, से किसी भी रेव / वायुमान की टिकट की बुकिगं करा सकते हैं। साथ ही साथ रेलवे /वायुयान द्वारा संचालित नई आरक्षण सेवा की सहायता से रेल/ वायुमान की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें रेल की किसी भी स्थान से आने- जाने वाली ट्रेनों का समय, लोकेशन, यात्रा इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक खरीदारी ( Electronic Shopping)
इसके अन्तर्गत एक उपभोक्ता घर बैठे इंटरनेट की सहायता से किसी भी प्रकार / कम्पनी के प्रोडक्ट /उत्पाद की सूची, मूल्य इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर वस्तुओं का आर्डर का सकता हैं। वस्तुओं के मूल्य का भुगतान EFT अथवा क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकता हैं।
- Homeshop 18, Myntra, Quicker इत्यादी।
- On-line Shopping तथा on-line Sale प्रचलित उदाहरणों मे से एक हैं।
Related Post :- Gintara (Abacus) Kya hai Abacus
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग (Video Conferencing)
आधुनिक युग की नवीनतम प्राणालियों में यह काफी प्रचलित है, जिसकी सहायता से एक व्यक्त /समूह दूसरे किसी स्थान पर उपस्थित व्यक्तियों से इस प्रकार वार्तालाप कर सकता हैं जैसे की वह उके सामने प्रत्यक्ष बैठा हो अर्थात इस वार्तालाप के दौरान वे एक –दूसरे को देख भी सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का प्रयोग करने हेतु डिजिटल केमरा, वीडियो कर्न्वजन, सॉफ्टवेयर तथा इंटरनेट कनेकशन के Install करने की आवश्यकता होती हैं।
इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार एवं वार्तालाप (Electronic Mail And Chatting)
इण्टरनेट पर सर्वाधिक प्रयुक्त की जाने वाली अत्यन्त उपयोगी सेवा इलैक्ट्रॉनिक पत्राचार / इलेक्ट्रॉनिक मेल या ई मेल कहलाती हैं। जिसमे दो कम्प्यूटर उपयोगकर्ता अपने कम्प्यूटर आपने कम्प्यूटर से एक- दूसरे के संदेश भेज/ प्राप्त कर सकते हैं। ई- मेल की सहायता से प्रोगकर्ता संदेशो में Tent, Sound इमेज इत्यादि को भी शामिल कर प्रेषित कर सकता हैं।
वहीं वार्तालाप जिसे चैटिगं (Chatting) भी कहा जाता हैं इंटरनेट की सर्वाधिक रोचक सेवा है, जिसमें एक प्रयोगकर्ता एक सामान्य टेलीफोन/ मोबाइल पर वार्तालाप में ध्वनि का आदान प्रदान करता है, जहाँ चैटिंग समें लिखित साम्रगी अर्थात् सैसिजिज (Messages) का आदान प्रदान कता है, यह प्रक्रिया ऑनलाइ होती है, जिसमें प्रेषक द्वारा लिखे गए वास्तविक शब्द (Text) प्राप्तकर्ता को कम्प्युटर स्क्रिन पर प्राप्त हो जाता हैं, इसी प्रकार प्राप्तकर्ता भी उसका जवाब लिखकर प्रषक को भेज देता है, इसे ही ऑनलाइन चैटिंग अर्थात् इलेक्ट्रॉनिक पत्रचार कहा जाता हैं।