इनपुट डिवाइस कौन कौन होते हैं | Input Device Kise Kahte Hai

आज के पोस्ट में Input Device Kise Kahte Hai इसके बारें में जानकारी दी गयी है साथ ही साथ अन्य टापिक भी बताये गये हैं।

कम्प्यूटर की संरचना-

कम्प्यूटर के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य सम्बन्ध को कम्प्यूटर की संरचना कहते हैं। कम्प्यूटर की संरचना किसी कम्प्यूटर सिस्टम की कार्यप्रणाली पर आधारित होती हैं। 

कम्प्यूटर के अवयव 

कम्प्यूटर के प्रमुख अवयव निम्न हैं

1. इनपुट यूनिट Input Device Kise Kahte Hai

डाटा को कम्प्यूटर में भेजने के लिए यूनिट्स का उपयोग किया जाता है, उन्हें इनपुट यूनिट कहते हैं। जैसे – कीबोर्ड, माउस आदि।

इनपुट यूनिट द्वारा निम्न कार्य किए जाते हैं

  •  यह उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों तथा डाटा को पढ़ाता या स्वीकार करती हैं।
  • यह निर्देशों और डाटा को कम्प्यूटर द्वारा स्वीकार किए जाने वाले रूप अर्थात् बाइनरी कोड में बदलती है।
  • यह बदले हुए रूप में इन निर्देशों और डाटा को आगे की प्रोसेसिंग के लिए कम्प्यूटर को भेज देती हैं।

2.आउटपुट यूनिट Input Device Kise Kahte Hai

डाटा तथा निर्देशों को परिणाम के रूप में प्रदर्शित करने के लिए जिन यूनिट्स का उपयोग किया जाता है, उन्हें आउटपुट यूनिट कहते हैं, जैसे- प्रिण्टर, मॉनीटर आदि।

आउटपुट यूनिट द्वारा निम्न कार्य किए जाते हैं

  • यह कम्प्यूटर द्वारा दिए गए परिणामों को स्वीकार करती है, जो बाइनरी कोड के रूप में होते है, जिन्हें हमारे लिए समझना कठिन होता है।
  • यह उन कोड के रूप में दिए गए परिणामों को हमारे द्वारा पढ़ने या समझने योग्य रूप में बदल देती हैं।
  • यह बदले हुए रूप में परिणामों को हमारे समक्ष प्रस्तुत करती हैं।

3. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट Input Device Kise Kahte Hai

यह कम्प्यूटर का वह भाग होता है, जिसमें अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स निष्पादित होते हैं तथा निर्देश डिको़ड और एक्जिक्यूट किए जाते हैं। इसे संक्षेप में भी कहा जाता हैे। CPU कम्प्यूटर के सम्पूर्ण ऑपरेशन्स को नियन्त्रित करता है। CPU को कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है। माइक्रो कम्प्यूटर के CPU  को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है। यह कम्प्यूटर के बाहरी व आन्तरिक डिवाइसों को कण्ट्रोल करता है।  

CPU द्वारा निम्न कार्य किए जाते हैं- Input Device Kise Kahte Hai

  • यह निर्देशों तथा  डाटा को मुख्य मैमोरी से रजिस्टर्स में स्थानान्तरित करता हैं। 
  • निर्देशों का क्रमिक रूप से क्रियान्वयन करता है।
  • आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डाटा को रजिस्टर्स से मुख्य मैमोरी में स्थानान्तरित करता है।

CPU  के प्रमुख अवयव निम्नलिखित हैं

1. अर्थमैटिक लॉजिक यूनट CPU  के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएँ ( जोड़ना, घटाना, गुणा करना तथा भाग देना)  और तुलनाएँ ( दो संख्याओँ में यह बताना कि कौन- सी छोटी या बड़ी है अथवा दोनों बराबर हैं) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट में की जाती हैं।

यह यूनिट कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक परिपथों से बनी होती है, जिनमें एक ओर से कोई दो संख्याए भेजने पर दूसरी ओर से उनका योग, अन्तर, गुणनफल या भागफल प्राप्त हो जाता है।

इसमें सभी क्रियाएँ बाइनरी पद्धति में की जाती हैं। प्राप्त होने वाली संख्याओं तता क्रियाओं के परिणामों को अस्थायी रूप से स्टोर करने या रखने के लिए इसमें कई विशेष बाइटें होती है, जिन्हे रजिस्टर कहा जाता है।

Input Device Kise Kahte Hai

2. कण्ट्रोल यूनिट यह सीपीयू का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग है। यह कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नजर रखती है और उनमें परस्पर तालमेल बैठाने के लिए उचित आदेश भेजती है।
कण्ट्रोल यूनिट का सबसे प्रमुख और पहला कार्य यह है कि हम जिस प्रोग्राम का एक्जीक्यूशन कराना चाहते है, यह मैमोरी में से क्रमशः पढ़कर उेसका विश्लेषण करती है जौर उसका एक्जीक्यूशन कराती है। किसी आदेश का एक्जीक्यूशन सुनिश्चित करने ेके लिए यह कम्प्यूटर के दूसरे सभी भागों को उचित निर्देश तथा सिग्नल जारी करती है। किसी डिजिटल कम्प्यूटर की कण्ट्रोल यूनिट को क्लॉक कहा जाता है।

यह भी पढ़ें Class -10 Computer | Super Computer | Main Frame Computer | मेनफ्रेम कम्पयूटर

4. मैमोरी यूनिट 

मैमोरी कम्प्यूटर का वह भाग है, जो डाटा तथा निर्देशों को संगृहीत करता है। कम्प्यूटर की मैमोरी आधुनिक कम्प्यूटरों के मूल कार्यो से एक सूचना स्टोरेज की सुविधा प्रदान करती है। यह कम्प्यूटर के CPU का एक भाग होती है और उससे मिलकर सम्पूर्ण कम्प्यूटर बनाती है।

Point – 1

  1. इनपुट यूनिट द्वारा कौन – कौन से कार्य किए जाते हैं?
  2. CPU के लिए अर्थमैटिक कार्य कौन करता हैं?
  3.  मैमोरी हाइरारकी में सबसे ऊँचा स्थान किसका होता हैं?

हार्डवेयर 

कम्प्यूटर के वे सभी भाग जिन्हें हम देख सकते हैं तथा स्पर्श कर सकते है, उन्हें हार्डवेयर कहा जाता है। आधुनिक कम्प्यूटर के हार्डवेयर इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस तथा मैमोरी से मिलकर बने होते हैं। – जैसे – मॉनीटर, सीपीयू, माउस, प्रोसेसर, कैशे, मैमोरी, प्रिण्टर, स्पीकर्स आदि।

inpute device kise kahte hai
inpute device kise kahte hai

इनपुट डिवाइस 

वे डिवाइसे हैं, जिनका प्रयोग उपयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर को डाटा और निर्देश प्रदान करने के लिए किया जाता है। कुछ इनपुट डिवाइसें ( यूनिट्स) निम्न हैं। 

  • कीबोर्ड इसका प्रयोग कम्प्यूटर को अक्षर और अंकीय रूप में डाटा और सूचना देेने के लिए किया जाता हैं। कीबोर्ड एक सामान्य टाइपराइटर की तरह दिखाई देता है, लेकिन इसमें टाइपराइटर की अपेक्षा कुछ ज्यादा कुंजियाँ होती हैं। कुछ विभिन्न प्रकार के कीबोड, जैसे- QWERTY, DVORAK  और AZERTY  मुख्य रूप से प्रयोग किए जाते हैं। QWERTY कीबोर्ड में कुल 104 कुंजियाँ होती हैं।
  • माउस  यह एक प्रकार की प्वॉइण्टिंग डिवाइस है, जिसका प्रयोग कर्सर या प्वॉइण्टर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है। इसमें सामान्यतः दो बटन बायाँ और दायाँ होते हैं। दोनों बटनों के बीच में एक स्क्राँल व्हील होता है, जिसका प्रयोग किसी फाइल में ेेऊपर या नीचे के पेज पर कर्सर को ले जाने के लिए करते हैं।
  • लाइट पेन यह हाथ से चलाने वाली इलेक्ट्रो – ऑप्टिकल प्वॉइण्टिंग डिवाइस है, जिसका प्रयोग ड्रॉइग्स, ग्राफिक्स बनाने और मेन्यू सिलेक्शन के लिए किया जाता है। इसका प्रोयग मुख्य रूप से पर्सनल डिजिटल असिस्टेण्ट में करते हैं।
  • टच स्क्रीन यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को टच करके निर्देश देने के लिए तथा प्रोग्रामों के एक्जीक्यूशन के लिए किया जाता है।
  • ग्राफिक टैबलेट यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसकी सहायता से ड्रॉइंग, फोटो आदि को डिजिटल रूप में परिवर्तित करके, कम्प्यूटर को इनपुट  देने के लिए किया जाता है।
  • जॉयस्टिक यह एक प्रकार की प्वॉइण्टिंग डिवाइस होती है, जो सभी दिशाओं में मूव करती है। इसका प्रयोग फ्लाइट सिम्युलेटर व कम्प्यूटर गेमिंग में किया जाता हैं।
  • माइक्रोफोन यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर को साउण्ड के रूप में इनपुट देने के लिए किया जाता है। इसकी सहायता से हमें कम्प्यूटर में टाइप करने की आवश्यकता नही होती, बल्कि जो बोला जाता है वह डॉक्यूमेण्ट में प्रिण्ट  हो जाता है।
  • ऑप्टिकल मार्क रीडर ( OMR)  यह एक प्रकार की इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिन्हों को पहचानने के लिए किया जाता है। वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रयोगत्मक परीक्षा की जाँच की सहायता से की जाती है।
  • ऑप्टिकल करैक्टर रिकॉग्निशन ( OCR)  यह केवल साधारण चिन्हों को ही नही, बल्कि प्रिन्ट किए गए या हाथ से साफ – साफ लिखे गए अक्षरो को भी पढ़ लेता है। इसका प्रयोग पुराने डॉक्यूमेण्ट को पढ़ने में किया जाता हैं।
  • मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकॉग्निशन ( MICR)  इसका प्रयोग विशेष चुम्बकीय स्याही से विशेष तरीके में लिखे अक्षरों को कम्प्यूटर द्वारा पढ़ने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग बैंको में चेक में नीचे छपे मैग्नेटिक एन्कोडिंग संख्याओं को पहचानने और प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। 
  • स्कैनर इसका प्रयोग पेपर पर लिखे हुए डाटा या प्रिण्ट हुई इमेज को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है। स्कैनर का प्रयोग किसी डॉक्यूमेण्ट को वास्तविक रूप में स्टोर करने के लिए किया जाता है जिससे उसमें आसानी से कुछ बदलाव किया जा सकें।
  • वेबकैमरा यह एक डिजिटल कैमरा है, जिसे कम्प्यूटर के साथ जोड़ा जाता है। इसका प्रयोग वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग और ऑनलाइन चैटिंग आदि कार्यो के लिए किया जाता है।
  • स्मार्ट कार्ड रीडर यह प्लास्टिक का बना हुआ एक छोटा कार्ड है, जिसमें एक चिप या चुम्बकीय पट्टी  लगी होती है। इस चिप में डाटा स्टोर किया जाता है, जिसे कम्प्यूटर से जुड़े कार्ड रीडर की सहायता से पढ़ा व प्रोसेस किया जा सकता है।
  • बायोमैट्रिक सेन्सर यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रोयग किसी व्यक्ति की अँगुलियों के निशान को पहचानने के लिेए करते हैं। इसका प्रोयग किसी संगठन में कर्मचारियों की उपस्थिति एण्टर करने के लिए किया जाता है।

आउटपुट डिवाइस

वे डिवाइसें हैं, जिनका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने अथवा प्राप्त करने के लिए किया जाता है, आउटपुट डिवाइस कहलाती हैं। ये आउटपुट को हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रस्तुत करते है। कुछ आउटपुट डिवाइसें निम्न हैं

मॉनीटर इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहते हैं। यह कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को सॉफ्ट कापी के रूप में दर्शाता है। मॉनीटर की रिफ्रेश दर हर्टज में मापी जाती है। मॉनीटर पर इमेज छोटे – छोटे बिन्दुओं से मिलकर बनता है और इन बिन्दुओं को पिक्सल के नाम से भी जाना जाता है। कुछ प्रमुख प्रयोग में आने वाले मॉनीटर निम्न हैं-

  1. कैथोड रे ट्यूब ( Cathode Ray Tube, CRT ) – एक आयताकार बॉक्स की तरह दिखने वाला मॉनीटर होता है। इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर के साथ आउटपुट देखने के लिए प्रयोग करते हैं।
  2. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले ( Liquid Crystal Display, LCD ) – CRT की अपेक्षा काफी हल्की, किन्तु महँगी आउटपुट डिवाइस है। इसका प्रयोग लैपटॉप, नोटबुक, पर्सनल कम्प्यूटर तथा डिजिटल घड़ियों आदि में किया जाता है।
  3. लिक्विड/ लाइट एमिटिंग डायोड ( Liquid / Light Emitting Diode, LED) – एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को देखने के लिए करते है। यह आजकल घरों में टेलीविजन की तरह प्रयोग किया जाता है।
  4. 3-D मॉनीटर  ( 3-D monitor ) – एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग आउटपुट को 3- डायमेन्शन में देखने के लिए करते हैं।
  5. थिन फिल्म ट्रांजिस्टर ( Thin Film Transistor, TRT ) – एक आउटपुट डिवाइस है, जिसमें एक पिक्सल को कण्ट्रोल करने के लिए एक से चार ट्रांजिस्टर्स लगे होते है। इसमें बनी इमेज को विभिन्न कोण से भी देख सकते है, जबकि अन्य मॉनीटर में विभिन्न कोण से इमेज देखने पर इमेज स्पष्ट दिखाई नहीं देती हैं।

प्रिण्टर यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस हे, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त डाटा और सूचना को किसी कागज पर प्रिण्ट करने के लिए करते हैं। प्रिण्टर दो प्रकार के होते है, जो निम्न हैं

  1. – इम्पैक्ट प्रिण्टर ( Impact printer ) –  ‘टाइपराइटर की तरह कार्य करता है। यह एक बार में एक करैक्टर या एक लाइन प्रिण्ट कर सकता है। इस प्रकार के प्रिण्टर ज्यादा अच्छी क्वालीटी की प्रिण्टिंग नहीं करते है। डॉट- मैट्रिक्स, डेजी व्हील, लाइन तथा ड्रम, इम्पैक्ट प्रिण्टर के उदाहरण हैं।
  2.  नॉन – इम्पैक्ट प्रिण्टर ( Non- impact printer ) – प्रिण्टिंग में इलेक्ट्रोस्टैटिक केेेेेमिकल और इंकजैट तकनीकी का प्रयोग करते हैं। इनके द्वारा उच्च क्वालिटी के ग्राफिक्स और अक्षरों को प्रिण्ट किया जाता है। डॉट- मैट्रिक्स , डोजी व्हील, लाइन तथा ड्रम, इम्पैक्ट प्रिण्टर के उदाहरण हैं।

प्लॉटर यह एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग बड़ी ड्रॉइंग या इमेज जैसे कि कंस्ट्रक्शन प्लान्स, मैकेनिकल वस्तुओं के ब्लूप्रिण्ट आदि के लिए करते हैं। इसमें ड्रॉइंग बनाने के लिए पेन, पेन्सिल, मार्कर आदि राइटिंग टूल का प्रयोग होता है।

स्पीकर यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है, जो कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को आवाज के रूप में सुनाती है। इसे CPU से जोड़ने के लिए साउण्ड कार्ड की आवश्यकता होती है, जो साउण्ड  उत्पन्न करता है। इसका प्रयोग गाने सुनने में, बातचीत आदि के लिए करते है।

 

3 thoughts on “इनपुट डिवाइस कौन कौन होते हैं | Input Device Kise Kahte Hai”

  1. Pingback: कंप्यूटर पर निबंध - Essay on Computer in Hindi 200 Words Free - PDF Mandi

  2. Pingback: Free Software Kya Hai | Software Kitne Prakar Ke Hote Hai - PDF Mandi

  3. Pingback: Local Area Network Kya Hai || LAN WAN Kya Hai || #1 मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क free

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top