Free Software Kya Hai | Software Kitne Prakar Ke Hote Hai

दोस्तो मेरा आज को पोस्ट Software Kya Hai है, सॉफ्टवेयर , कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है। यह कितने प्रकार के होते है। ये कम्प्यूटर में क्या करता है। देखिए दोस्तो सॉफ्टवेयर एक प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए निर्देशों अर्थात् प्रोग्रामों की वह श्रृंखला है, जो कम्प्यूटर सिस्टम के कार्यो को नियन्त्रित करता है। यह कम्प्यूटर के विभिन्न हार्डवेयरों के बीच समन्वय स्थापित करता है। जिससे किसी विशेष कार्य को पूरा किया जा सके। सॉफ्टवेयर को उसके कार्यो तथा संरचना के आधार पर निम्न भागों विभाजित किया गया है।

Software Kya Hai

सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है। 

1. सिस्टम सॉफ्टवेयर 

जो  प्रोग्राम कम्प्यूटर को चलाने, उसको नियन्त्रित करने, उसके विभिन्न भागों की देखभाल करने तथा उसकी सभी क्षमताओं का अच्छे से उपयोग करने के लिए लिखे जाते है, उनको सम्मिलित रूप से सिस्टम सॉफ्टवेयर कहा जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर तथा भाषा  अनुवादक सिस्टम सॉफ्टवेयर के भाग हैं।

2. ऑपरेटिंग सिस्टम 

यह दो या दो से अधिक प्रोग्रामों का समूह है, जो कम्प्यूटर के विभिन्न संसाधनों को नियन्त्रित करता है एवं कम्प्यूटर तथा यूजर के मध्य सम्बन्ध स्थापित करता है। एमएस – विण्डोज, लाइनक्स आदि ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार हैं।

  • एमएस – विण्डोज ( MS. Windows ) 

  • Software Kya Hai

ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस ( GUI ) ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके विभिन्न संस्करणः जैसे – विण्डोज 95/98/XP/ Vista/7/10 आदि बाजार में उपलब्ध हैं। यह यूजर फ्रेण्डली ऑपरेटिंग सिस्टम है तथा इसमें कार्य करना अत्यन्त सरल है।

  • लाइनक्स ( Linux)

ऑपरेटिंग सिस्टम लीनस टोरवॉल्डस द्वारा विकसित किया गया था। इसका मुख्यतः प्रयोग सर्वर के लिए होता है। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, जो सभी प्रकार के कम्प्यूटर्स पर चल सकता है।

डिवाइस ड्राइवर

यह निर्देशों का एक ऐसा समूह है जो कम्प्यूटर का परिचय उससे जुड़ने वाले हार्डवेयर्स से करवाता है। किसी भी डिवाइस जैसे – माउस, प्रिण्टर आदि को सुचारू रूप से चलाने के लिए ड्राइवर प्रोग्राम की आवश्यकता होती है।

भाषा अनुवादक Software Kya Hai

ये ऐसे प्रोग्राम है, जो विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं में लिखे गए प्रोग्रामों का अनुवाद कम्प्यूटर की मशीनी भाषा अनुवादक को असेम्बलर, कम्पाइलर व इण्टरप्रेटर श्रेणी में बाँटा गया है।

  • असेम्बलर ( Assembler ) 

एक ऐसा प्रोग्राम होता है, जो असेम्बली भाषा में लिखे गए प्रोग्राम का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है।

  •  कम्पाइलर ( Compiler ) 

एक ऐसा प्रोग्राम होता है, जो किसी प्रोग्रामर द्वारा उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए सोर्स प्रोग्राम का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है।

  • इण्टरप्रेटर (Interpreter ) Software Kya Hai

किसी प्रोग्रामर द्वारा उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए सोर्स प्रोग्राम का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है। यह एक बार में सोर्स प्रोग्राम के केवल एक कथन का मशीनी भाषा में अनुवाद करता है और उसका एक्जीक्यूशन कराता है।

Also Read इनपुट डिवाइस कौन कौन होते हैं | Input Device Kise Kahte Hai

3.एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Software Kya Hai

उन प्रोग्रामों को कहा जाता है जो यूजर का वास्तविक कार्य करने के लिए लिखे जाते हैं। इन्हें रेडिमेड सॉफ्टवेयर या पैकेज कहा जाता है। सामान्यतः एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं.

  1. सामान्य उद्देशीय सॉफ्टवेयर 

प्रोग्रामों का वह समूह, जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकतानुसार अपने सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपयोग में लाते है, सामान्य उद्देशीय सॉफ्टवेयर कहलाते हैं। वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर , इलेक्ट्रॉनिक स्प्रैडशीट्य प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर, डाटाबेस मैनेजमेण्ट सिस्टम आदि सामान्य उद्देशीय सॉफ्टवेयर के उदाहरण है।

2.विशिष्ट उद्देशीय सॉफ्टवेयर 

ये सॉफ्टवेयर किसी विशेष उद्देशय की पूर्ति के लिए बनाए जाते है। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का अधिकांशतः केवल एक उद्देशय होता है इनवेण्टरी मैनेजमेण्ट सिस्टम एण्ड परचेजिंग सिस्टम, होटल मैनेजमेण्ट सिस्टम, रिजर्वेशन सिस्टम आदि, विशिष्ट उ्ददेशीय सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं।

कम्प्यूटर कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक 

  • कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डाटा इनपुट करता है और सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए डाटा को प्रोसेस, स्टोर तथा डिस्प्ले करता है।
  • कम्प्यूटर को उनकी रूपरेखा तथा उद्देश्य के आधार पर तीन वर्गो में बाँटा गया है।
  • सुपर कम्प्यूटर सर्वाधिक गति, संग्रह क्षमता एवं उच्च विस्तार वाले होते हैं।
  • कम्प्यूटर के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य सम्बन्ध को कम्प्यूटर की संरचना करते हैं।
  • CPU कम्प्यूटर का वह भाग है जिसमें अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स निष्पादित होते है तथा निर्देश डिकोड और एक्जिक्यूट किए जाते हैं।
  • ALU , CPU के लिए सभी प्रकार की गणनाएँ करता है।
  • कण्ट्रोल यूनिट, CPU का भाग है, जो कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यो पर नजर रखता है।
  • कम्प्यूटर के वे सभी भाग जिन्हें हम देख सकते हैं तथा स्पर्श कर सकते है उन्हें हार्डवेयर कहते हैं।
  • वे डिवाइसें, जिनका प्रोयग कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने अथवा प्राप्त करने के लिए किया जाता है, आउटपुट डिवाइस कहलाती हैं।
  • मैमोरी कम्प्यूटर का वह भाग है जिसमें सभी डाटा और प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं। यह दो प्रकार की होती है प्राइमरी मैमोरी व सेकेण्डरी मैमोरी
  • सॉफ्टवेयर प्रोग्राम भाषा में लिख गए निर्देशों अर्थात प्रोग्रामों की वह श्रृंखला है, जो कम्प्यूटर सिस्टम के कार्यो को नियन्त्रित करता है।
Software Kya hai
Software Kya hai

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न – (Software Kya Hai)

प्रश्न – 1. कम्प्यूटर को बुद्धिहीन क्यों कहते हैं?
उत्तर –  क्योंकि इसमें स्वयं सोचने समझने की क्षमता नहीं होती हैं।

प्रश्न -2. मौरिस विल्कस द्वारा बनाया गया पहला प्रोग्राम संग्रहीत डिजिटल कम्प्यूटर कौन – सा था?
उत्तर – एडसैक ( EDSAC)

प्रश्न -3. किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में इण्टिग्रेटेड सर्किट का प्रयोग किया गया ?
उत्तर – तृतीय पीढ़ी

प्रश्न -4. किन्ही दो माइक्रो कम्प्यूटर के नाम लिखिए।
उत्तर – डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप

प्रश्न – 5. उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर – दो
प्रश्न -6. किसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है?
उत्तर – CPU ( सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
प्रश्न – 7. किस प्रकार की मैमोरी CPU से सीधे जुड़ी होती है?
उत्तर – प्राइमरी मैमोरी
प्रश्न – 8. किस इनपुट डिवाइस का प्रयोग बैंको में चेक की प्रोसेसिंग करने के लिए किया जाता हैं?
उत्तर – MICR (  मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकॉग्निशन )
प्रश्न -9. प्रिण्टर कितने प्रकार के होते हैं? नाम लिखिए।
उत्तर – प्रिण्टर दो प्रकार के होते हैं
(क) इम्पैक्ट प्रिण्टर   ( ख ) नॉन – इम्पैक्ट प्रिण्टर
प्रश्न -10. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं
उत्तर – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रेडियमेड सॉफ्टवेयर या पैकेज भी कहा जाता है।

लघु उत्तरीय प्रश्न –

प्रश्न -1. कम्प्यूटर की किन्ही दे विशेषताओं के बारे में बताइए।
उत्तर – गति कम्प्यूटर का सबसे बड़ा गुण, गणना करने की तीव्र गति है। वर्तमान समय में, कम्प्यूटर नैनो सेकण्ड तथा पीको सेकण्ड में भी गणनाएँ सकता है।
स्वचालन कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है, जिसमें गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप की सम्भावना न के बराबर होती है।

प्रश्न -2. इनपुट यूनिट के प्रमुख कार्य लिखिए।
उत्तर – इनपुट यूनिट के प्रमुख कार्य निम्न हैं
(क) यह यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों तथा डाटा को पढ़ती  या स्वीकार करती है।
(ख) यह स्वीकार किए गए डाटा को बाइनरी कोड में बदलती है।
(ग) यह बदले हुए रूप में इन निर्देशों और डाटा को आगे की प्रोसेसिंग के लिए कम्प्यूटर को भेजती है।

प्रश्न – 3. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – यह कम्प्यूटर का वह भाग होता है, जिसमें अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स निष्पादित होते है तथा निर्देश डिकोड और एक्जिक्यूट किए जाते हैं। इसे संक्षेप में  CPU भी कहा जाता है।

प्रश्न -4. माउस को समझाइए ।
उत्तर – यह एक प्रकार की प्वॉइण्टिगं डिवाइस है। इसका प्रोयग कर्सर या प्वॉइण्टर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते हैं। इसके अतिरिक्त माउस का प्रयोग कम्प्यूटर में करते हैं। इसमें समान्यतः दो या तीन बटन होते हैं। एक बटन को बायाँ बटन और एक बटन को दायाँ बटन कहते हैं। दोनों बटनों के बीच में एक स्क्रॉल व्हील होता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top