What Is The Output Device
What Is The Output Device :- वे डिवाइसें हैं, जिनका प्रयोग कम्प्यूटर के प्राप्त परिणाम को देखने अथवा प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं, आउटपुट डिवाइस Output Device कहलाती है। ये आउटपुट का हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी के रुप में प्रस्तुत करते हैं। कुछ आउटपुट डिवाइसें Output Device निम्न हैं।
What is the Monitor Device
मॉनीटर इसे विजुअल डिस्पले यूनिट (VDU) भी कहते हैं। यह कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को सॉफ्ट कॉपी के रुप में दर्शाता हैं।
मॉनीटर को रिफ्रेश दर हर्टे्ज (Hertz) में मापी जाती हैं। मॉनीटर पर इमेज छोटे- छोटे बिन्दुओं (DOTS) से मिलकर बनता है और इन बिन्दुओं को पिक्सल (Pixel) के नाम से भी जाना जाता हैं। कुछ प्रमुख प्रयोग में आने वाले मॉनीटर निम्न हैं,
- Cathode Ray Tube, CRT
- Liquids Crystal Display, LCD
- 3-D Monitor
- Thin Film Transistor, TFT
कथोड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube, CRT)
कथोड ट्यूब एक आयताकार बॉक्स की तरह दिखने वाला मॉनीटर होता हैं। इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर के साथ आउटपुट देखने के लिए प्रयोग करते हैं।
लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (Liquid/ Light Emitting Diode, LED)
लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले की अपेक्षा काफी हल्की , किन्तु महँगी आउटपुट डिवाइस हैं। इसका प्रयोग लैपटॉप, नोटबुक, पर्सनल कम्प्यूटर तथा डिजिटल घड़ियोंं आदि में किया जाता हैं।
लिक्विड /लाइट एमिटिंग डायोड
लिक्विड /लाइट एमिटिंग डायोड एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर के प्राप्त आउपुट को देखने के लिए करते हैं। यह आजकल घरों में टेलीविजन की तरह प्रयोग किया जाता हैं।
3-D मॉनीटर
3-D मॉनीटर एक आउटपुट डिवाइस हैं, जिसका प्रयोग आउटपुट को 3- डायमेन्शन में देखने के लिए करते हैं।
थिन फिल्म ट्रांजिस्टर
थिन फिल्म ट्रांजिस्टर एक आउटपुट डिवाइस है, जिसमें एक पिक्सल को कण्ट्रोल करने के लिए एक से चार ट्रांजिस्टर्स लगे होते हैं। इसमें बनी इमेज को विभिन्न कोण (Angle) से भी देख सकते हैं, जबकि अन्य मॉनीटर में विभिन्न कोण से इमेज देखने पर इमेज पर इमेज स्पष्ट दिखाई नहीं देता हैं।
Related Post :- Describe The Memory
What is the Printer Device
यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त डाटा और सूचना को किसी कागज पर प्रिण्ट करने के लिए करते हैं. प्रिण्टर करते हैं। प्रिण्टर दो प्रकार के होते हैं, जो निम्न है,
- इम्पैक्ट प्रिण्टर
- नॉन-इम्पैक्ट प्रिण्टर
इम्पैक्ट प्रिण्टर
इम्पैक्ट प्रिण्टर टाइपराइटर की तरह कार्य करता हैं। यह एक बार मे करैक्टर या एक लाइन प्रिण्ट कर सकता हैं। इस प्रकार के प्रिण्टर ज्यादा क्वालिटी की प्रिण्टिंग नहीं करते हैं। डॉट – मैट्रिक्स, डेजी व्हील, लाइन तथा ड्रम, इम्पैक्ट प्रिण्टर के उदाहरण हैं।
नॉन – इम्पैक्ट प्रिण्टर
प्रिण्टिंग में इलेक्ट्रोस्टैटिक केमिकल और इकजैट तकनीकी का प्रयोग करते हैं। इनके द्वारा उच्च क्वालिटी के ग्राफिक्स और क्षरों को प्रिण्ट किया जाता हैं। ये प्रिण्टर इम्पैक्ट प्रिण्टर की तुलना में महँगे होते है। इंकजैट, थर्मल, लेजर आदि नॉन इम्पैक्ट प्रिण्टर के उदाहरण हैं।
What is the Plater
यह एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग बड़ी ड्रॉइंग या इमेज जैसे कि कस्ट्रक्शन प्ला्स, मैकेनिकरल वस्तुओं के ब्लूप्रिण्ट आदि के लिए करते हैं। इसमें ड्रॉइंग बनाने के लिए पेन, पेन्सिल, मार्कर आदि राइटिंग टूल का प्रयोग होता हैं।
What is the Speaker
यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है, जो कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को आवाज के रुप में सुनाती हैं। इसे CPU से उत्पन्न करता हैं। इसका प्रयोग गाने सुनने में, बातचीत आदि के लिए करते हैं।