What Is the Computer Network
Computer Network :- कम्य्पूटर नेटवर्क से तात्पर्य हैं कि आस पास या दूर रखे हुए कम्प्यूटरों को इस प्रकार जोड़ने से हैं कि उनमें से प्रत्येक कम्प्युटर, किसी दूसरे कम्प्यूटर के साथ स्वत्न्त्र रुप से सम्पर्क बनाकर सूचनाओं या सन्देशों का आदान प्रदान कर सके और एक दूसरे के साधनों तथा सुविधाओं का साझा (Share) कर सके।
What is the advantage of computer Network
नेटवर्किंग के लाभ निम्नलिखित हैं—
संसाधनों का साझा करना Sharing of Resources
नेटवर्क के किसी भी कम्प्यूटर से जुड़े हुए संसाधन का उपयोग नेटवर्क के अन्य कम्प्यूटर पर कार्य करते हुए कर सकते हैं। उदाहरण यदि किसी कम्प्यूटर के साथ लेजर प्रिण्टर जुड़ा हुआ है, तो नेटवर्क के अन्य कम्प्यूटरों से उस प्रिण्टर के द्वारा कोई भी डाटा प्रिण्ट किया जा सकता हैं।
डाटा का तीव्र सम्प्रेषण Speedy Transmission of Data
कम्प्यूटरों के नेटवर्किंग (Computer Network ) से दो कम्प्यूटरों के मध्य डाटा का आदान प्रदान तीव्र तथा सुरक्षित रूप से होता है। इसके कार्य की गति तीव्र होती हैं और समय की बचत होती हैं।
विश्वसनीयता Reliability
नेटवर्किंग में किसी फाइल की दो-या-दो से अधिक कॉपियाँ अलग-अलग कम्प्यूटरों पर स्टोर की जा सकती हैं। यदि किसी कारणवश एक कम्प्यूटर खराब या असफल हो जाता हैं, तो वह डाटा दूसरे कम्प्यूटर से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस प्रकार नेटवर्क के कम्प्यूटर एक दूसरे के लिए बैकअप का कार्य भी कर सकते हैं, जिसमें उनकी विश्वसनीयता बढ़ती हैं।
What is the main applications of networks
नेटवर्क की प्रमुख आवश्यकताएँ एवं अनुप्रयोग निम्न हैं
ई-मेल E-mail
ई-मेल के द्वार कम्यूनिकेशन बहुत सरल हो जाता है। यदि एक संस्थान के सभी कम्प्यूटर्स, नेटवर्क से जुड़ें हो, तो सभी यूजर्स ई-मेल के माध्यम से कम्यूनिकेट कर सकते हैं।
बैकिंग Banking
बैकिंग में भी नेटवर्क की बहुत आवश्यकता हैं। यूजर ATM की सहायता से देश के किसी भी कोने से अपने बैंक एकाउण्ट से पैसे निकाल सकता हैं।
दूर स्थित डाटाबेसों का एक्सेस करना Accessing remote databases
यूजर कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network) के माध्यम से नेटवर्क में जुड़े किसी भी कम्प्यूटर पर उपलब्ध डाटाबेस को एक्सेस कर सकता हैं।
गेम खेलना Playing Game
विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर स्थित यूजर्स नेटवर्क(Computer Network) के द्वारा मल्टीयूजर गेमों में भाग ले सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रेडिंग Online Trading
नेटवर्क के माध्यम से कोई भी यूजर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता हैं अर्थात् कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से घर बैठे क्रय- विक्रय किया जा सकता हैं।
What are the main components of a network
कोई कम्प्यूटर नेटवर्क(Computer Network) विभिन्न तत्त्वों या अवयवों का समूह होता हैं। इनमें से कुछ प्रमुख अवयवों का परिचय निम्नलिखित है।
Related Post:- Describe The Memory
सर्वर Server
यह नेटवर्क Computer Network का सबसे प्रमुख अथवा केन्द्रीय कम्प्यूटर होता हैं। नेटवर्क के अन्य सभी कम्प्यूटर सर्वर से जुड़ें होते हैं। सर्वर क्षमता और गति की दृष्टि से अन्य सभी कम्प्यूटरों से श्रेष्ठ होता हैं और प्रायः नेटवर्क का अधिंकाश अथवा समस्त डाटा सर्वर पर ही रखा जाता हैं।
सर्वर कई प्रकार के हो सकते हैं
फाइल सर्वर File Server
यह सर्वर किसी नेटवर्क की फाइलो को मैनेज करता हैं। ये फाइलें उस सर्वर से जुड़े हुए स्टोरेज मीडियम जैसे हार्ड डिस्क में स्टोर की जाती हैं और किसी क्लाइण्ट (Client) को उसकी आवश्यकताअनुसार उपलब्ध कराई जाती हैं। सभी फाइलों को एक ही केन्द्रीय स्थान पर स्टोर करने के कारण डाटा सुरक्षित रहता हैं तथा बैकअप लेना सरल हो जाता हैं।
प्रिण्ट सर्वर Print Server
यह सर्वर किसी नेटवर्क की फाइलों को नेटवर्क के किसी प्रिण्टर द्वारा प्रिण्ट कराने को व्यवस्था करता हैं। प्रिण्ट सर्वर पर जब कोई भी यूजर कार्य करता हैंं, तो वह सर्वर की प्रिण्ट क्यू (Queue) से जुड़ जाता हैं और फिर सर्वर प्रत्येक यूजर को क्रमानुसार प्रिण्टर उपलब्ध कराता हैं। प्रिण्ट सर्वर इस बात का भी ध्यान रखता हैं कि किस समय कौन-सा प्रिण्टर व्यस्त (Busy) है और कौन-सा खाली (Free)।
मेल सर्वर Mail Server
यह सर्वर, नेटवर्क के विभिन्न नोडो के बीच इलेक्ट्रॉनिक संदेशों के आदान प्रदान के लिए उत्तरदायी होता हैं। इसकी सहायता से कोई एक संदेश, नेटवर्क के सभी क्लाइण्टो (Broadcasting) कहते हैं।
एप्लीकेशन सर्वर Application Server
एप्लीलेशन क्लाइण्ट को एक निश्चित प्रोग्राम नेटवर्रक चलाने की अनुमति देते हैं तथा बहुत से यूजर्स को नेटवर्क के अनुसार एप्लीकेशन का साझा (Share) करने का अधिकार देते हैं। एप्लीकेशन सर्वर के उदाहरण हैं- SAP BASIS, वेब लॉजिक, वेब स्फियर आदि।
नोड/ क्लाइण्ट
सर्वर के अतिरिक्त नेटवर्क के अन्य सभी कम्प्यूटरों को नोड (Node) कहा जाता हैं। ये वे कम्प्यूटरों होते हैंं, जिन पर उपयोगकर्ता कारय करते हैं। प्रत्येक नोड का एक निश्चित नाम और पहचान होती हैं। कई नोड अधिक शक्तिशाली होते हैं, ऐसे नोडों का प्रायः वर्कस्टेशन (Workstation) कहा जाता हैं। नोडों को प्रायः क्लाइण्ट (Client) भी कहा जाता हैं।