दोस्तों कक्षा 12 में गणित के छात्र Samakalan Formula Free Download के लिये लगातार सर्च करते हैं । समाकलन छातों के लिए सबसे बड़ी एक समस्या होती है।
वह सभी चेप्टर का सूत्र कैसे एक जगह से डाउनलोड करें या कैसे एक जगह पर सभी चेप्टर का सूत्र आ जाए तो इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए मैंने शुरुआत कर दिया है।
Samakalan Formula याद करें
इस क्षेत्र में मेरा 12 साल से अधिक का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर चुनिंदा सूत्र का पीडीएफ इस पोस्ट में उपलब्ध करवा रहा हूं। कोशिश यही रहेगी कि आपको सही और सटीक सूत्र के उपलब्ध करवाना ताकि आप परीक्षा में अच्छे नंबर के साथ पास हो सके। Samakalan Formula Free Download करने के लिये अपने दोस्तों को भी यह वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकें।
सबसे बड़ा चैप्टर Samakalan
कक्षा 12वीं गणित में सबसे बड़ा चैप्टर अगर कोई है तो वह है (Samakalan) समाकलन ।
समाकलन चैप्टर अपने आप में बहुत बड़ा भी है। बहुत कठिन भी है और इसी चैप्टर को लेकर के छात्र काफी चिंतित भी रहते हैं।
Samakalan Formula Free Download जरुर करें
समाकलन चैप्टर में सबसे अधिक सूत्र लगभग 30 से अधिक सूत्र है। जिसमें से मैंने कुछ सूत्रों को सेलेक्ट कर लिया है।
यह सारे सूत्र आप इसी पोस्ट को नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड बटन भी मैंने यहां नीचे दे दिया है। आप चाहे तो नीचे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। सूत्र को डाउनलोड करना ही नहीं आपकी कामयाबी है। डाउनलोड करके अपने डेली कॉपी में लिखो।
इसके अलावा आप एन सी ई आर टी का मैथ हिन्दी में फ्री में डाउनलोड करने के लिये नीचे के लिंक पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते हैं।
समाकलन सूत्र डेली प्रैक्टिस करें
ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट या 5 मिनट ही आपको लगेगा सारे सूत्र लिखने में। परीक्षा तक आप डेली 5 मिनट का समय निकाल करके इन सारे सूत्रों को लिखे।
आप अच्छे तरीके से याद कर सकें। परीक्षा एकदम से नजदीक आ चुकी है। सूत्रों को अगर कन्फ्यूजन भरे स्थिति में याद करेंगे तो सवाल आप गलत कर देंगे।
सही सवाल हल करने के लिए सूत्रों का सही तरीके से याद होना जरूरी है।
इस नाते लिख-लिख करके जब याद करेंगे तो सूत्र आपका कभी भी किसी भी दशा में गलत नहीं होगा। और जब सूत्र गलत नहीं होगा तो सवाल भी आपका गलत नहीं होगा। ऐसा करने से जो भी टीचर आपकी कॉपी जांचेंगे वह आपको पूरा का पूरा ना मार्क देंगे।
Samakalan दिलायेगा अच्छा मार्क
दुनिया के सभी छात्र अगर किसी चैप्टर से घबराते है तो वो है समाकलन। क्योंकि इसमें बहुत सारे सूत्र और बहुत सारे नियम लगाये जाते हैं। सवाल की वैराइटी भी बहुत अधिक होती है।
जैसे प्रतिस्थापन द्वारा समाकलन, खण्डशः समाकलन, आंशिक भिन्न द्वारा समाकलन, दो फलन के गुणनफल का समाकलन, पूर्ण वर्ग विधि से समाकलन करना कैसे होता है।
यह भी देखें
आप अच्छे नंबरों के साथ गणित विषय में पास होंगे। सबसे कठिन विषय गणित विषय माना जाता है।
UP Board Class 10 Hindi English Translation free
गणित विषय में अच्छे नंबरों के साथ पास होने के लिए उसका अच्छा अभ्यास होना जरूरी है। अभ्यास होने के साथ-साथ संबंधी सूत्रों को याद करना भी जरूरी है।
Download 30+ Formula of Samakalan (integration)
आज के इस पोस्ट में इतना ही है। फिर मिलेंगे अगले पोस्ट में।
नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको या पोस्ट कैसा लगा धन्यवाद।
Samakaln
Thank you sir Ji
Class 12 ka
Samakan
For mula
Bahut badhiya sir 🙏🏻🙏🏻
Samakaln formula pdf
Samakaln formula pdf
All formula math