Features / Characteristics of Linux

Features / Characteristics of Linux

Features / Characteristics of Linux :-  आधुनिक युग के ऑपरेटिंग सिस्टमों में लाइनक्स सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। यह अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में अनेक दृष्टियों से उपयोगी है। लाइनक्स का प्रमुख विशेषताएँ/ गुण  Features / Characteristics of Linux निम्नलिखित हैं-

There are many Features / Characteristics of Linux  as Follow

  1. लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताए Features / Characteristics of Linux इसकी सार्वाजनिक रुप से निःशुल्क (Free) उपलब्धता हैं।
  2.  लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम समस्त उपयोगकर्ताओं  Features / Characteristics of Linux  के स्वामित्व वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। इस पर किसी कम्प्यूटर निर्माण करने वाली संस्था अथवा व्यक्ति विशेष का स्वामित्व नहीं है जैसा कि अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में होता हैं।
  3. लाइनेक्स सॉफ्टवेयर एवं इसके सोर्स कोड्स (Source Codes)  ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं अथवा प्रयोगकर्तायों को बड़ी सरलता से उपलब्ध हो जाते हैं, अतःऑपरेटिंग सिस्टम “ऑपन सोर्स सॉफ्टवेयर”  के रुप में उपलब्ध हैं।
  4. मूल लाइनक्स एक CUI (Character User Interface) है अर्थात् इसमें DOS की तरह निर्देश (Commands) टाइप कर रन की जाता हैं, लेकिन लाइनक्स कर्नेल को अनेक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस GUI पर्यावरण के साथ संयुक्त कर एक GUI ऑपरेटिंग सिस्टम की भाँति प्रयोग किया जा सकता हैं।

  1. लाइनक्स के GUI (Graphical User Inerface) के साथ संयुक्तत होने की क्षमता क कारण इस पर अनेक GUI सॉफ्टवेयर जैसे- टैक्स्ट एडीटर, ओपन ऑफिस, वेब ब्राउजर तथा वैज्ञानिक उपयगों के सॉफ्टवेयर इत्यादि रन कराये जा सकते हैं।
  2. इस ऑरेटिंग सिस्टम को सानान्य पी. सी. अर्थात् पर्सनल कम्प्यूटर अथवा 386, 486 जैसे प्रोसेसर्स पर भी तीव्रगति से एवं सरलतापूर्वक परिचालित किया जा सकता हैं। इसके लिए यह आवश्यक नहीं की आपके पास PIV या उससे अधिक विकसित प्रोससर युक्त कम्प्यूटर सिस्टम हो।
  3. यह ऑपरटिंग सिस्टम तकनीकी रुप से अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से विश्ववसनीय व सुरक्षित हैं। क्योंकि यह बहुत जल्दी क्रैश नही होता, साथ ही साथ वाइरस द्वारा क्षतिग्रस्त होने की सम्भवाना भी न के बराबर होती है।
  4. यह मल्टीप्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है अर्थात् इसमें एक साथ, एक ही समय में विभिन्न प्रकार के अनेक प्रोग्राम रन हो सकते हैं। साथ ही यह  टाइम शेयरिंग व वर्चुअल मेमोरी का भी गुण रखता हैं।
  5. लाइनक्स की एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि किसी हार्डवेयर विशेष तक ही सीमित नहीं है, इसे किसी भी हार्डवेयर पर सुगमता व सरलता से प्रयोग में लाया जा सकता हैं।

Related Post :-   Open System Inter Connection

  1. लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी प्रकार के टास्क का चुनाव कर उसका प्रयोग अपने प्रोग्राम में कर सकते हैं। इस प्रकार, लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम् पूर्णतः व्यावसायिक सॉफ्टवेयर है और इसमें विभिन्न व्यवसायों से संबधित किसी भी कार्य को सरलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सकता हैं।
  2. प्रायः सॉफ्टवेयर का स्वामित्व किसी संस्थान अथवा किसी व्यक्ति विशेष के पास होता हैं, परन्तु लाइनक्स में किसी भी प्रोग्रामर के द्वारा लाइनक्स के किसी भाग विशेष के सन्दर्भ में जो कुछ भी विकसित अथवा संशोधित किया जाता हैं, लाइनक्स के उस भाग विशेष पर उसी का स्वामित्व रहता हैं।
  3. लाइनक्स पर डॉक्यूमेन्टेशन हेतु सिस्टम के इन्सटॉलेशन से लेकर प्रोग्राम के क्रियान्वयन तक सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। जिस कारण लाइनक्स के परिचालन के समय किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top