कक्षा 12 रसायन विज्ञान

प्यारे छात्रों अगर आप कक्षा 12 रसायन विज्ञान की तैयारी के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप एकदम से सही वेबसाइट पर आए हैं इस वेबसाइट पर परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी है आप इसे अंतिम लाइन तक पढ़े और कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा?

बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-1    90 ग्राम जल में 1.8 ग्राम ग्लूकोस का मोल प्रभाज है-

(i)  0.19
(ii) 0.019
(iii) 0.0019
(iv)   0.00019

उत्तर – (iii) 0.00019

प्रश्न – 2  1 मोलल जलीय विलयन में विलेय का मोल प्रभाज है-

(i)  1
(ii)  1.8
(iii)  18
(iv) 0.018

उत्तर- (iv) 0.018

प्रश्न-3 यदि 1000 ग्राम विलायक में 18 ग्राम ग्लूकोस विलेय है तो विलयन कहा जाता है।

(i) 1 मोलर
(ii) 0.1 मोलर
(iii) 0.5 मोलर
(iv) -0.1 मोलर

उत्तर- ( ii ) 0.1 मोलर

प्रश्न –4 स्प्रिट के नमूने में ऐथेनॉल 90% (w/w) हैं। ऐथेनाल का मोल प्रभाज होगा

(i) 0.779
(ii) 0.719
(iii) 0.732
(iv) 0. 831

उत्तर- (i)  0.779

प्रश्न-5 शुद्ध जल की मोलरता होती है-

(i)  55.56
(ii) 5.556
(iii) 0.18
(iv) 0.018

उत्तर- (i)  55.56

प्रश्न 6- 0.2 M, H2SO4  विलयन की सान्द्रता ग्राम प्रति लीटर में होगी ।

(i)   21.4
(ii)   39.2
(iii)   9.8
(iv)  19.6

उत्तर –(iv) 19.6

प्रश्न 7- किसका वाष्प दाब न्यूनतम होगा?

(i)  0.1 M BaCl2 विलयन
(ii) 0.1M  फिनॉल विलयन
(iii) 0.1 M सुक्रोज विलयन
(iv) 0.1 M सोडियम क्लोराइड विलयन

उत्तर – (i)  0.1 M BaCl2 विलयन

प्रश्न- 8 निम्नलिखित में से कौन-सा अणुसंख्य गुणधर्म है?

(i)  श्यानता
(ii) परासरण दाब
(iii) प्रकाशिक घूर्णन
(iv) पृष्ठ तनाव

उत्तर- (ii) परासरण दाब

प्रश्न -9 निम्नलिखित में से विलयन का कौन-सा भौतिक गुण अणुओं की संख्या पर निर्भर नहीं करता?

(i) वाष्प दाब अवनमन
(ii) हिमांक अवनमन
(iii) पृष्ठ तनाव
(iv) परासरण दाब
उत्तर – (iii) पृष्ठ तनाव

प्रश्न-10. निम्न में किसके जलीय विलयन का क्वथनांक सर्वाधिक होगा?

(i) 1% ग्लूकोस
(ii) 1% NaCl
(iii) 1% CaCl2
(iv) 1% सुक्रोस

उत्तर – (iv) 1% सुक्रोस

प्रश्न-11.  10%  द्रव्यमान प्रतिशत वाले ग्लूकोस के 200 g विलयन में ग्लूकोस की मात्रा होगी।

(i) 5 .0 g
(ii) 10. 0 g
(iii) 20.0g
(iv) 40.0 g

उत्तर- (iii) 20.0g

प्रश्न- 12. निम्नलिखित में से किसका परासरण दाब सबसे कम होता है?

(i)  पोटैशियम क्लोराइड विलयन
(ii) स्वर्ण विलयन
(iii) मैग्नीशियम क्लोराइड विलयन
(iv) ऐलुमिनियम फॉस्फेट विलयन

उत्तर- (ii) स्वर्ण विलयन

प्रश्न-13. निम्नलिखित विलयनों में सर्वाधिक परासरण दाब किसका है?

(i) 1M KCl
(ii) 1M (NH4)3 PO4
(iii) 1M BaCl
(iv) 1M Na2 SO4

उत्तर- (ii) 1M (NH4)3 PO4

प्रश्न- 14. सर्वाधिक क्वथनांक प्रदर्शित करने वाला जलीय विलयन है।

(i) 0.015 M ग्लूकोज
(ii) 0. 01M KNOयूरिया
(iii) 0.015M
(iv) 0.01M Na2SO4

उत्तर- (iv) 0.01M Na2SO4

प्रश्न- 15. 5 मिलीग्राम NaCl प्रति लीटर होता है।

(i) 5 ppm

(ii) 50g m
(iii) 0.25
(iv) 0.066 mol m

उत्तर – (i) 5 ppm

प्रश्न- 16. 8 ग्राम  NaOH, 450 mL विलयन में घुला है। विलयन की मोलरता है-

(i) 0.444 M
(ii) 0.492 M
(iii) 0.0286 M
(iv) 0.0392 M

उत्तर – (i) 0.444 M

प्रश्न-17. निम्न में से सबसे कम वाष्प दाब वाला विलयन है-

(i) 1 M ग्लूकोज
(ii) 1 M सुक्रोज
(iii) 1 M NaCl
(iv) 1 M K2 SO4

उत्तर – 1 M सुक्रोज

प्रश्न- 18. हिमांक का अवनमन सीधा समानुपात दर्शाता है-

(i) विलयन का मोल अंश
(ii) विलयन की मोलरता
(iii) विलयन की मोललता
(iv) विलायक की मोललता

उत्तर- (iii) विलयन की मोललता

प्रश्न- 19. समान ताप पर किन विलयनों के युग्म समपरासारी हैं?

(i) 0.1M NaCl तथा 0.1M Na2SO4
(ii) 0.1M यूरिया तथा 0.1M MgCl2
(iii) 0.1M Ca (NO3) तथा 0.1M Na2 SO4
(iv) 0.1 M Ca ( NO3 )2 तथा 0.1M Na2SO4

 उत्तर – (iv) 0.1 M Ca ( NO3 )2 तथा 0.1M Na2SO4

प्रश्न – 20. निम्न में न्यूनतम हिमांक वाला विलयन है-

(i) पोटैशियम सल्फेट
(ii) सोडियम क्लोसाइड
(iii) ग्लूकोज
(iv) यूरिया

उत्तर-  (i) पोटैशियम सल्फेट

प्रश्न- 21. निम्नलिखित में से किसमें विलयन का अणुसंख्य गुण नहीं है?

(i) वाष्प दाब अवनमन
(ii) हिमांक अवनमन
(iii) पृष्ठ तनाव
(iv) परासरण दाब

उत्तर – (iii) पृष्ठ तनाव

प्रश्न-22. 180 ग्राम जल में जल के कितने मोल होते है?

(i) 1 मोल
(ii) 18 मोल
(iii) 10 मोल
(iv) 100 मोल

उत्तर – (iii) 10 मोल

प्रश्न- 23. Na2CO3  के 0.2M विलयन के 500 मिली के लिए आवश्यक मात्रा है-

(i) 1.53  ग्राम
(ii) 3. 06 ग्राम
(iii) 5.3 ग्राम
(iv) 10. 6 ग्राम

उत्तर- (iv) 10. 6 ग्राम

प्रश्न- 24. 3 g  एसीटिक अम्ल 80 g बेन्जीन में विलीन है। विलयन की मोललता है।

( i) 0.0625 mol kg -1
(ii) 0.00625 mol kg-1
(iii) 0.625 mol kg -1
(iv) 6.25 mol kg -1

उत्तर- (iii) 0.625 mol kg -1

 

प्रश्न – 17. परासरण तथा विसरण क्रिया में विभेद कीजिए।

उत्तर – परासरण क्रिया तथा विसरण क्रिया में अन्तर

क्रम स.    परासरण क्रिया   विसरण क्रिया
1. परासरण में अर्द्ध- पारगम्य झिल्ली का होना अनिवार्य है। विसरण के लिए अर्द्ध – पारगम्य झिल्ली का होना आवश्यक नहीं है।
2. परासरण में विलायक के कण केवल एक दिशा में विसरित होते हैं। विसरण में विलेय तथा विलायक दोनों के कण प्रत्येक दिशा में विसरित होते हैं।
3. परासरण में विलायक के कण कम सान्द्र विलयन से अधिक सान्द्र विलयन में जाते हैं। विसरण में विलेय के कण अधिक सान्द्र विलयन से कम सान्द्र विलयन की ओर जाते हैं।
4. परासरण क्रिया केवल द्रव अवस्था में होती है। विसरण ठोस, द्रव व गैस किसी भी अवस्था में होता है।

प्यारे छात्रों इस चैप्टर का फुल पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए पीडीएफ डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और उसे याद कर सकते हैं

Download PDF

आज का यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top