GUI Linux
GUI Linux :- लाइनक्स ऑपरोटिंग सिस्टम कमाण्ड लाइन इंटरफेस (CLI- Command line interface) के रुप में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस GUI Linux (Graphical User Interface) को भी सुविधा देने में सम्पन्न हैं। लाइनक्स में इस तरह का इटरफेंस डेस्कटॉप और विण्डो मैनेजर के रुप में उपलब्ध है। लाइनक्स के डेस्कटॉप ( Desktop) में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस अर्थात् Windows -98 , XP अथवा Window -7 की भाँति सभी गुण उपलब्ध रहते हैं। जहाँ विभिन्न विण्डो, आइकॉन, कमाण्ड मैन्यु इत्यादि रहते हैं। जिसे माउस के द्वारा संचालित होता हैं।
लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉग न करने के साथ ही इसका डेस्कटॉप कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाता हैं। इस डेस्कटॉप पर सबसे नीचे एक पट्टी प्रद्रशित होती रहती हैं, जिसे पैनल कहा जाता हैं, जिस पर वर्ताम प्रोग्राम के आइकॉन, बटन व मैन्यु इत्यादि प्रदर्शित होते हैं। इस पैनल के दायी ओर एक Clock भी प्रदर्शित होती हैं जो वर्तमान समय को दर्शाती हैं।
Types Of GUI Linux
The most popular GUI Linus interface window manager / desktop for Linux operating system are as follows:
- के -डेस्कटॉप वातावरण (K- Desktop Environment)
- जीनोम डेस्कटॉप वातावरण ( Genome Desktop Environment)
What is the K- Desktop Environment
यह ओपन लाइनक्स का सर्वाधिक लोकप्रिय विण्डो मैनेजर सॉफ्टवेयर/ डेस्कटॉप हैं। इसे विण्डोज की तरह बड़ीही सरलतापूर्वक माउस की सहायता से संचालित किया जाता हैं। यह प्रयोगकर्ता को किसी भी प्रकार के कार्यों को करने के लिए ग्राफिकल विण्डो प्रदान करता हैं. इसके डेस्कटॉप में सबसे नीचे एक पैनल प्रदर्शित होता हैं तथा डेस्कटॉप पर कई प्रकार के आइकॉन होते हैंं। जिसमें – ऑटोस्टार्ट (Auto start) , ट्रेश (Trash) इत्यादि प्रमुख हैं।
प्रयोगकर्ता इस डेस्कटॉप के किसी भी आइकॉन, जो किसी एप्लीकेशन को प्रदर्शित करता है, पर माउस के बटन की सहायता से Click कर अपने कार्यों को प्रारम्भ कर सकता हैं। लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के डेस्कटॉपों की यह विशेषता है कि किसी एक डेस्कटॉप के प्रोग्राम का कार्य दूसरे डेस्कटॉप पर भी किया जा सकता हैं। K- Desktop में निम्न प्रकार के कार्य सम्पन्न किये जा सकते हैं-
- ड्रेग एण्ड ड्रॉप ऐक्शन की सहायता से किसी Text को Copy, Paste व Move करना।
- की – बोर्ड, माउस इत्यादि का ग्रॉफिकली, कॉन्फ्यूग्रेशन करना।
- डेस्कटॉप के बैकग्राउण्ड, साउंड इत्यादि प्ररिवर्तित करना।
- फाइलों तथा फोल्डरों को आइकॉन के रुप में प्रदर्शित करना।
- वेब पेज , प्रिंटर, सीडी -रोम इत्यादि को परिवर्तित व कॉन्फ्यूग्रेशन करना।
What is the Genome Desktop Environment
यह डेस्कटॉप भी ओपन लाइनक्स का GUI Linux विण्डो मैनेजर है जो K- Desktop के समान ही यूजर फ्रेन्डली, शक्तशाली तथा विण्डोज के सभी कुणों को समाहित किये हुए हैं। इसका पूरा नाम ” GNU Network Object Mode Environment’ है जो विण्डोज के आरम्भ होते ही कम्प्यूटरकी स्क्रीन पर प्रद्रशित हो जाता हैं।
जिस पर पैनल ट्रे व कुछ अति महत्वपूर्ण आइकॉन जैसे ट्रेश ( Trash) , स्टार्ट हेयर (Start Here) इत्यादि प्रदर्शित होते रहते हैं। पैनल ट्रे में पहला पैर) जिसे Gnome Menu Button कहा जाता हैं जिसकी सहायता से समस्त कम्प्यूटर की गतिविधियाँ संचालित कि जा सकती हैं। साथ ही साथ पैनल ट्रे में अन्य बटन ही जो विभिन्न प्रकार के कार्यों को संचालित करने में सहायक होते हैं, प्रदर्शित होते हैं, जिसमें वेब ब्राउजर बटन, ई-मेल बटन, ओपन ऑफिस (राइटर, इन्प्रैस , किल्क) इत्यादि प्रमुख हैं। इसके अतिरक्त KDE डेस्कटॉप की तरह पैनल ट्रे के बायीं ओर एक Clock भी प्रदर्शित रहती हैं।
Related Post :- Features / Characteristics of Linux
लाइनक्स डेस्कटॉप के अन्तर्गत महत्वपूर्ण कार्य-
- Search For File:- प्रयोगकर्ता द्वारा पूर्व निर्मित फाइलों के अतिरिक्त, फोल्डर्स तथा डॉक्यूमेन्टस को ढूँढने के लिए इस विकल्प (Option) का प्रोयग किया जा सकता हैं ।
- Run Program : इस विकल्प का प्रयोग कर किसी भी फाइल अथवा प्रोग्राम को स्क्रीन पर प्रदर्शित टेक्स्ट बाक्कस में Type कर सीधे Open किया जा सकता हैं।
- Home Folder: इसमें प्रयोगकर्ता द्वारा निर्मित फाइल व फोल्डर संग्रहित रहते हैं, प्रदर्शित होते हैं। इन प्रदर्शित फाइलों व फोल्डरों को माउस के डबल Click द्वारा Open किया जा सकता हैं।
- System Setting:- इस विकल्प की सहायता से कम्पयूटर सिस्टम के साथ उपलब्ध विभिन्न संसाधनों जैसे – मॉनीटर, की -बोर्ड , माउस, प्रिन्टर इत्यादि की सैंटिग में परिवर्तन किया जा सकता हैं।
- Preferences : इस विक्लप की सहायता से कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित Desktop की बैकग्राउण्ड परिवर्तित कर सकते हैं माउस, की -बोर्ड , स्क्रीन सेवर, इत्यादि की सैंटिंग्स में भी परिवर्तन किया जा सकता हैं।
- Games :- लाइनक्स में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के गेमों को खेला जा सकता हैं।
- Accessories :- इसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं जो प्रयोगकर्ता के लिए किसी प्रकार के कार्यों के संचालन में सहायक सिध्द हो सकती हैं, जिनमें कैल्कुलेटर, कैरेक्टर मैप, डिक्शनरी तथा Text एडीटर, इत्यादि प्रमुख हैं।