Describe The Memory
Describe The Memory :- यह कम्प्यूटर का वह भाग है, जिसमें सभी डाटा और प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं। कम्प्यूटर में मैमोरी का प्रयोग डाटा तथा प्रोग्राम को स्थायी या अस्थायी रुप में स्टोर करने के लिए किया जाता हैं। कम्प्यूटर में मैमोरी का प्रयोग डाटा तथा प्रोग्राम को स्थायी य़ा अस्थायी रुप से स्टोर करने के लिए किया जाता हैं, जिससे आवश्यकतानुसार उनका प्रयोग किया जा सके।
Memory are Two Types मैमोरी दो प्रकार की होती हैं-
- Primary Memory (प्राइमरी मैमोरी)
- Secondary Memory (सेकेण्डरी मैमोरी)
Describe The Memory Types
Primary Memory प्राइमरी मैमोरी
इसमें इनपुट तथा आउटपुट डाटा कुछ समय के लिए स्टोर किया जाता हैं। इस मैमोरी का आकार सीमीत होता हैं, परन्तु इसकी गति बहुत तेज होती हैं। रैम तथा रोम, प्राइमरी मैमोरी के भाग हैं।
Primary Memory are also Two Types
Random Access Memory, (RAM)
Read Only Memory (ROM)
Random Access Memory, (RAM) रैण्डम एक्सेस मैमोरी
इसमें उपस्थित सभी सूचनाएँ अस्थायी (Temporary) होती हैं, इसलिए इसे वोलेटाइल (Volatile) मैमोरी भी कहा जाता हैं। जैसे ही कम्प्यूटर की विद्युत सप्लाई बन्द कर दी जाती हैं, इसमें उपस्थित समस्त सूचनाएं नष्ट हो जाती हैं। SRAM तथा DRAM इस मैमोरी के प्रकार हैं।
Read Only Memory, (ROM) रीड ओनली मैमोरी
यह एक स्थायी (Permanent) मैमोरी हैं, इसलिए इसे नॉन- वोलाटाइल (Non- Volatile) मैमोरी हैं, इसलिए इसे मैमोरी में उपस्थित सूचनाओं को केवल पढ़ा जा सकता हैं। PROM, EPROM तथा EEPROM इस मैमोरी के प्रकार हैं।
Related Post :- What is the Logging Linux
Secondary Memory सेकेण्डरी मैमोरी
यह सीपीयू के बाहर होती हैं, इसलिए इसे बाह्म या ऑक्जीलरी मैमोरी (Auxiliary memory) भी कहा जाता हैं। इस मैमोरी मे ऐसी सूचनाएँ स्टोर होती हैं, जिन्हे लम्बे समय तक स्टोर करना होता हैं, तथा जिनकी आवश्यकता लगातार न पड़ती हो। मुख्य सेकेण्डरी मैमोरी निम्न हैं।
हार्ड डिस्क (Hard Disk) सूचनाओं को स्थायी रुप से स्टोर करने का बहुत विश्वसनीय (Reliable) माध्यम हैं। पर्सनल कम्प्यूटरों को लिए विशेष प्रकार की हार्ड डिस्क भी उपलब्ध हैं, जिन्हे विंचेस्टर डिस्क कहा जाता हैं।
फ्लॉपी डिस्क Floppy Disk
फ्लॉपी डिस्क को डिस्कीटी (Diskette), फ्लॉपी या केवल डिस्क के नाम से भी जाना जाता हैं और फिर उसे कितनी बार भी पढ सकते हैं। CD-ROM, CD-R, CD-RW इसके विभिन्न प्रकार हैं।
डिजिटल वीडियो डिस्क Digital Videos Disc, DVD
डिजिटल वीडियो डिस्क (Digital Videos Disc, DVD) पर डाटा लिखने या उसे पढ़ने के लिए एक विशेष ड्राइव होती हैं, जिसे डीवीडी ड्राइव कहा जाता हैं। DVD का आकार CD, के समान ही होता हैं, लेकिन यह छः गुना अधिक डाटा स्टोर करती हैं। इसे डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (Digital versatile disk) DVD-ROM, DVR-R तथा DVD-RW इसके विभिन्न प्रकार हैं।
ब्लू रे डिस्क Blue-ray Disc, BD
ब्लू रे डिस्क एक ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज माध्यम हैं। मुख्य रुप से इसका प्रयोग उच्च परिभाषा वाले वीडीयो प्लेस्टेशन 3, वीडीयो गेम्स करने के लिए किया जाता हैं।
पेन ड्राइव Pen Drive
पेन ड्राइव (Pen Drive) को फ्लैश ड्राइव भी कहा जाता हैं। यह पेन के आकार की इलेक्ट्रॉनिक मैमोरी हैं, जिसे प्लग एण्ड प्ले डिवाइस की तरह USB पोर्ट में लगाकर डाटा को स्टोर करने तथा पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।
मैमोरी कार्ड Memory Card
मैमोरी कार्ड (Memory Card) एक पतले आकार का छोटा कार्ड होता हैं। इसका आकार 50.0*21.5*2.8 मिमी होता हैं तथा इसकी स्टोरेज क्षमता 4 MB से 256 GB तक होती हैं। इसका प्रयोग मोबाइल फोन, डिजिटल, कैमरा, PDF आदि में किया जाता हैं।