Security Management In Linux And Their Feature 

Security Management In Linux And Their Feature 

Security Management In Linux And Their Feature  :- सूचना प्रोद्योगिकी एवं ग्लोबल डाटा कम्युनिकेशन के वर्तामान विश्वव्यापी समय में अपने   सिस्टम की सभी प्रकार से सुरक्षा करना एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुकि हैं। विशेष रुप से नेटवर्किंग के वाकास के उपरान्त तो इसकी आवश्यकता औऱ भी अधिक हो गई हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम और विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन्स पर आधारित प्रोग्राम की सुरक्षा किस प्रकार की जाए। इस सन्दर्भ में यह भी उल्लेखनीय हैं कि अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में लाइनक्स में सुरक्षा सम्बन्धी क्रियाविधियाँ कुछ अधिक जटिल हैं।

Security Management In Linux And Their Feature 

इसका एक प्रमुख कारण लाइनक्स के भिन्न- भिन्न डिस्ट्रीब्यूशनों का होना भी हैं। इसके अतिरिक्त, समय- समय पर विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम अथवा सर्विसेस को लाइनक्स के साथ सम्बन्ध करते जाना भी एक ऐसा कारण हैं, जिसके परिणामस्वरुप लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की सुरक्षा को विभिन्न  प्रकार का खतरा उतपन्न होने की सम्भावना बनी रहती हैं लाइनक्स सिस्टम के अत्यधिक संवेदनशील होने को विभिन्न प्रकार का खतरा उतपन्न होने की सम्भावना बनी रहती हैं लाइनक्स सिस्टम के अत्यधिक संवेदनशील होने के उपरान्त भी  इसकी यह प्रमुख विशेशता है कि इसके अन्तर्गत सुऱक्षा के विशेष किये गए हैं। जिनकी जानकारी आगे दी रही हैं।

How to messaging over LAN

नेटवर्क आपरेटिंग सिस्टम व उसके लाभों से आप भली-भाँति परिचित हो चुके हैं। यह आपरटिंग सिस्टम साधारण व अन्य आपरेटिंग सिस्टम (MS-Dos /Windows) के समान नहीं हैं। इनका प्रयोग प्रमुख रुप से कार्यालयों (Offices) में होता हैं। LAN नेटवर्क की सहायता से उपयोगकर्ता या यू कहें कि कार्यालय में कार्यरत्त कर्मचारी आपस में संसाधनों (सॉफ्टवेयर, प्रिंटर, स्कैनर इत्यादि) का साझा प्रयोग करते हैं साथ ही सूचनाओं का भी आदान प्रदान करते हैं।

लाइनेक्स आपरेटिंग सिस्टम में LAN के ऊपर संदेशों (Message) का आदान प्रदान किया जा सकता हैं।
इस कार्य हेतु हमें निम्न प्रकार के पदों (Steps) का अनुररण करना पड़ सकता हैं।

  • सर्वप्रथम अपने ट्रर्मिनल (Terminal) को logon करें।
  • मुख्य मेन्यु (Menu) में प्रदर्शित System tool option पर किल्क करें।
  • Terminal का चयन (Selection) करें।
  • इसके पश्चात् कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित Windows पर विभिन्न प्रकार के निर्देशों (Commands) का प्रयोग कर अपने संदेशों का आदान प्रदान कर सकते हैं।

LAN

LAN पर अपने संदेशों का प्रसारित करने हेतु प्रमुख रुप से Write, wall, talk तथा Mesg इत्यादि निर्देशों का प्रयोग किया जा सकता हैं

Write

Write इसकी सहायता से लाइनक्स नेटवर्क पर उपस्थित किसी भी उपयोगकर्ता के संदेशों का प्रेषित किया जा सकता हैं।
                                                     Syntax : $ Write <Login_name>
Write
इसकी सहायता से लाइनक्स नेटवर्क पर उपस्थित किसी भी उपयोगकर्ता के संदेशों को प्रेषित किया जा सकता हैं।

Related Post :- Wilde Card Characters & Their Use

Wall

Wall इसकी सहायता से अति महत्वपूर्ण संदेशों को तीव्र गति से उपयोगकर्ताओं के पास भेजा जा सकता हैं ।
                                                       Syntax : $ Wall
Talk
इसकी सहायता से दो अलग- अलग उपयोगकर्ता आपस में संदेशों का आदान प्रदान कर सकते हैं, जिसे Chatting भी कहा जा सकता हैं।
Syntax : $ <Login name> @ <ip_address>

Mesg

Mesg यदि आप अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त हैं और अन्य कोई प्रयोगकर्ता आपसे Write/talk कमाण्ड के द्वारा Chat करना चाहता हैं, ऐसी स्थिति में आप अपनी  व्यस्तता उक्त उपयोगकर्ता तक प्रेषित ककर सकते हैं। $ mcsg

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top