How To Starting The Work In vi Text Editor
How To Starting The Work In vi Text Editor:- विभिन्न प्रकार के कार्यों में किसी टैक्स्ट को लिखना, उसमें संशोधन करना इत्यदि दिनभर के कार्यों में सर्वाधिक उपयोग में आने वाले कार्यों में से एक हैं। यह किया जाने वाला कार्य हमारे दैनिक कम्प्यूटर की अधिकतम आवश्यकताओं को टैक्स्ट ऐडीटर के ही माध्यम से पूर्ण करता हैं। लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में विजुअल एडीटर को संक्षिप्त नाम Vi से जानते हैं। यह एक फुल स्क्रीन एडीटर है जो लाइनक्स ऑपरोटिंग सिस्टम में सभी संस्करणो पर उपलब्ध है। इस टैक्स्ट एडीटर को बनाने का श्रेय बरकेली, कैलिफोर्नीया यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग, डिपार्टमेन्ट ऑफ इलैक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड कम्प्यूटर साइसं को जाता हैं।
यह एक उपयोगी एवं शक्तिशाली एण्डीटर हैं। मुख्य रुप से इस एडीटर का उपयोग ASCII फाइलों को बनाने एवं इन फाइलों सम्पादन के कार्य में किया जाता हैं। चाहे किसी शैल स्क्रिप्ट को बनाना हो अथवा किसी मेल मैसेज को बनना हो या फि लाइनक्स ऑपरोटिगं सिस्टम की फाइलों (जैसे : profile या . login) इत्यादि को सम्पादित करन हो, सभी में vi एडीटर का उपयोग किया जाता हैं। जैसा कि यह फुल स्क्रीन एडीटर हैं, दूसरें अन्य एडीटर्स की तुलना में इसमें किसी दस्तावेज की एडीटींग के दौरान विशेषकर स्क्रऑलिंग के दौरान यह काफी तेज हैं।
vi के उपयोग के दौरान आप जो भी परिवर्तन किसी फाइल मे करते हैं, वह सभी परिवर्तन जो आप स्क्रीन पर देखते हैं, वे उस फाइल में परिलक्षित होते हैं। टर्मिनल की स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति आपकी फाइल की स्थिति को प्रदर्शित करती हैं, vi एडीटर द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली सभी उपयोगिताएँ, प्रोसेसे एवं प्रदर्शित होने वाले सभी सप्लीनेन्ट्री कोड सेट कैरेक्टर्स LC- CTYPE एनवायरमण्ट वेरिएबिल में निर्दिष्ट अनुसार कार्य करते हैं।
Related Post:— Wilde Card Characters & Their Use
सभी प्रोसेसिंग चाहे वह एग्युलर एक्सप्रैशन पैटर्न द्वारा सर्च की जानी हो तो भी कुछ और सभी शब्दों पर क्रियान्वित होती हैं न कि कॉलम अथवा बााइट्स पर। इस एडीटर में किसी दस्तावेज के फॉर्मेटिंग (जैसे – Bold or Italic) इत्यादि की विशिष्ट सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। vi एडीटर को स्टार्ट करना बहुत आसान है। इस एडीटर को दो प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता हैंः
प्रथम : बिना किसी फाइल के इसे लोड करना।
$ vi
द्वितीय : किसी फाइल के साथ इसे लोड करना ।
$ vi filename
जहाँ पर filename से तात्पर्य उस फाइल से है जिसमें कुछ लिखना है अथवा जिसे सम्पादित किया जाता हैं।
यदि आप vi को बिना किसी फाइल के साथ प्रारम्भ करना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम स्क्रीन पर कुछ इस तरह प्रदर्शित होगा–
आपको सम्पूर्ण खाली स्क्रीन प्रदर्शित होगी, जिसकी प्रत्येक लाइन की शुरुआत एक (-) (Tide Sign) से होगी। vi एडीटर में ऐसी लाइनों को इसी चिन्ह द्वारा प्रदर्शित किया जाता हैं। सामान्यतः किसी टैक्स्ट की एडीटिंग हेतु एक समय पर 24 लाइनोंं को ट्रमिनल पर देखा जा सकता हैं जबकि अन्तिम लाइन “ex” कमाण्ड्स के लिए सुरक्षित रहती है जहाँ पर आप कोई भी ex कमाण्ड का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही vi एडीटर भी कोई मैसेज इसी अन्तिम लाइन में दर्शाता हैं। जैसा कि उपर्युक्तानुसार उस फाइल की अन्तिम लाइन मैसेज “[NO FILE]” 1 line, char. प्रदर्शित हो रहा हैं।
नीचे की लाइन में प्रदर्शित होने वाला यह वस्तुतः ex मैसेज है जो कि vi एडीटर को किसी फाइल के नाम के साथ उपयोग करने पर भी यह मैसेज को उस फाइल के नाम के साथ दर्शाएगा, जबकि कर्सर की स्थिति सबसे ऊपर बाएँ कोने पर स्क्रीन पर होगी । इस स्थिति को “कमाण्ड -मोड ” कहते हैं। लाइन एडीटर के ही सदृश इस मोड मे आप किसी टैक्स्ट पर की-बोर्ड की Keys का उपयोग करते हुए कोई भी कमाण्ड्स उपयोग में ला सकते हैं।